CTET Result 2022: इस तरह रिजल्ट चेक करें, लाखो उमीदवारो का इंतज़ार ख़तम

CTET Result 2022: इस तरह रिजल्ट चेक करें, लाखो उमीदवारो का इंतज़ार ख़तम CTET Result: उम्मीदवार ध्यान दें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट जारी करने वाला है | उम्मीदवार सीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकता है | पहले रिजल्ट 15 फरवरी को आना था | CTET का रिजल्ट जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपलोड होगा और उम्मीदवार इससे वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे जिसमें बे अपना आवेदन नंबर तथा जन्म दिनांक डालकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे |

CTET Result 2022: इस तरह रिजल्ट चेक करें, लाखो उमीदवारो का इंतज़ार ख़तम

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 21 जनवरी के बीच किया गया था | लाखों विद्यार्थियों ने बैठकर एग्जाम दिया था क्योंकि पिछले कई दिनों से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं पहले रिजल्ट 15 फरवरी को आना था, जो कि नहीं आया फिर पता चला कि रिजल्ट फरवरी के अंत में आएगा लेकिन नहीं आया, और फिलहाल उसकी कोई अभी तारीख निश्चित नहीं हुई है और अभी तक सीबीएससी की तरफ से कोई भी ऑफिशल नोटिफिकेशन नहीं पाया जिससे पता चले कि रिजल्ट कब आएगा और कुछ मीडिया के लोग आज का दावा कर रहे हैं कि रिजल्ट आ चुका है |

CTET Result 2022 – Overview

देश इंडिया
संगठन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
इंतिहान केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा
परीक्षा मोड कंप्यूटर आधारित टेस्ट
परीक्षा शिफ्ट और पेपर द्वितीय
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022
प्रवेश पत्र तिथि 11 दिसंबर 2021
परीक्षा तिथि 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022
उत्तर कुंजी जनवरी 2022
परिणाम दिनांक 15 फरवरी 2022
आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in

CTET की आंसर की 1 फरवरी 2022 को अपलोड की गई थी जिसमें दावा आपत्ति उठाने का भी मौका दिया गया था रिजल्ट के बाद इसकी फाइनल आंसर की भी अपलोड की जाएगी | यह परीक्षा दो पेपर के लिए की गई थी जिसमें पहला पेपर कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए की गई थी अतः दूसरी परीक्षा कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए की गई थी|

CTET Result 2022 Online PDF Download

CBSE CTET Result 2022 ऐसे कर पाएंगे चेक :

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं |
  • रिजल्ट जारी होने के बाद CTET RESULT 2021-22 की लिंक पर क्लिक करें |
  • अपनी जन्मतिथि तथा आवेदन नंबर से लॉगिन करें रिजल्ट प्राप्त करें |
  • रिजल्ट खुल जाने के बाद आपसे डाउनलोड या प्रिंट निकाल सकते हैं |
Ctet Result 2022: इस तरह रिजल्ट चेक करें,
Ctet Result 2022: इस तरह रिजल्ट चेक करें,

CTET Result 2022 Online PDF Download

How to Download CTET Certificate & Marksheet ?

  • सबसे पहले आपको डिजी लॉकर एप को डाउनलोड करना है या फिर आप डिजी लॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं जो की यह है – digilocker.gov.in
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर अपना आधार कार्ड नंबर के माध्यम से डिजिलॉकर ऐप या फिर वेबसाइट पर साइन इन करना होगा |
  • अब आपको सीबीएससी रिलेटेड एरिया में जाना होगा और वहां पर आपको सीटीईटी टेस्ट पर क्लिक करना है |
  • अपना सीटीईटी रोल नंबर एंटर करें और परीक्षा के महीने को चुने और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें |
  • ऐसा करने से सीटीईटी दिसंबर 2021 का सर्टिफिकेट आपकी स्क्रीन पर हो जाएगा आप चाहे तो इसका प्रिंट निकाल सकते हैं |

CTET Result 2022 Online PDF Download

CTET Cut off 2022 :

Expected Cut Off Marks for CTET Dec-2021 :

Candidate’s Category Cut off For Paper-I Cut off For Paper-II
General 82 – 87 92 – 97
OBC 75 – 80 80 – 85
SC 70 – 75 70 –75
ST 70 – 75 70 – 75

CTET Result 2022 Online PDF Download

Previous Year CBSE CTET Results :

  • 4,14,798 उम्मीदवारों ने पेपर I परीक्षा उत्तीर्ण की थी ।
  • 2,39,501 उम्मीदवारों ने पेपर II परीक्षा उत्तीर्ण की थी |

Details Printed in your CTET Result 2021-22 :

  • बोर्ड का नाम
  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • राज्य
  • पता
  • पिता का नाम
  • परीक्षा तिथि
  • परिणाम की तारीख
  • कुल मार्क
  • प्रतिशत-वार अंक
  • अंतिम परिणाम – पास / असफल, आदि।

CTET Result 2022 Online PDF Download

 Validity of CTET Certificate :

CTET प्रमाणपत्र की वैधता को सात साल से बढ़ाकर जीवन भर के लिए कर दिया गया है, जिससे CTET परीक्षा परिणाम अब जीवन भर के लिए मान्य है। सीटीईटी प्रमाण पत्र से सम्मानित उम्मीदवार अब अपने जीवन में किसी भी समय शिक्षण नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

CTET Result 2022 Online PDF Download

CTET Result 2021-22 – Minimum Qualifying Marks

सीटीईटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। नीचे दिए गए योग्यता अंकों पर एक नज़र डालें :

श्रेणी न्यूनतम योग्यता प्रतिशत  न्यूनतम योग्यता अंक
आम 60% 90
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग 55% 82

CTET Result 2022 Online PDF Download

CTET Result 2022 – FAQS

क्या CTET परीक्षा को क्रैक करना मुश्किल है?

नहीं, सीटीईटी परीक्षा को पास करना मुश्किल नहीं है क्योंकि उम्मीदवारों को केवल परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।

सीटीईटी परिणाम 2021-22 की जांच कहां करें?